हजारीबाग:विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों का ताबड़तोड़ चुनावी सभा हो रहा है. झामुमो 81 विधानसभा में चुनाव लड़ रही है और हर एक विधानसभा में चुनावी प्रचार प्रसार भी जोर-शोर से कर रही है. इसी क्रम में बाबूलाल मरांडी की ओर से हजारीबाग सदर विधानसभा में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने पार्टी की प्राथमिकताओं को बताया.
राज्य में विधि-व्यवस्था धूमिल
बाबूलाल मरांडी ने रांची में हुए युवती के साथ गैंगरेप पर भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि अब सरकार का जाने का वक्त आ गया है. सरकार आम जनता को सुरक्षा भी नहीं दे पा रही है. सरकार सिर्फ बड़े-बड़े वादे कर रही हैं. उन्होंने गैंगरेप के मामले में तीखा हमला करते हुए कहा कि राज्य में विधि-व्यवस्था धूमिल हो गई है. अगर हमारी सरकार बनती है तो महिलाओं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता होगी.