हजारीबाग: पुलिस ने जेपीसी के हार्डकोर नक्सली लालजीत गंझू को गिरफ्तार कर लिया है. लालजीत गंझू उर्फ सरजू गंझू को केरेडारी पुलिस ने रांची स्थित भारत सेवाश्रम अस्पताल से गिरफ्तार किया है. केरेडारी थाना क्षेत्र के 3 कांडों में वांटेड था. इस संबंध में बड़कागांव एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने जानकारी दी.
हजारीबागः हार्डकोर जेपीसी नक्सली गिरफ्तार, रांची से हुई गिरफ्तारी - बड़कागांव एसडीपीओ ने की प्रेस कांफ्रेंस
हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र में 3 कांडों में वांटेड जेपीसी के हाईकोर नक्सली लालजीत गंझू को पुलिस ने रांची से गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- पलामू में भीषण सड़क हादसा, 3 महिलाओं की मौत
एसडीपीओ ने बताया कि लालजीत गंझू केरेडारी थाना कांड संख्या 20 / 14, 06/ 17, और 51 /17 के तहत नामजद अभियुक्त है जो फरार चल रहा था. जिसे हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल के निर्देशन में 21 अक्टूबर 2019 को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ अनिल सिंह ने बताया कि रांची में पुलिस की गाड़ी को देख लालजीत भागने की कोशिश करने लगा, वह करीब 1 किलोमीटर तक भागा भी, लेकिन पुलिस जवानों के हाथों वह पकड़ा गया. लालजीत केरेडारी थाना क्षेत्र के जोरदार गांव का रहने वाला है. किरण शर्मा नामक व्यक्ति की हत्या के अलावा स्कूल भवन उड़ाने के क्षेत्र में कोयला व्यवसायियों से लेवी वसूली करने सहित कई मामले का नामजद अभियुक्त था.