हजारीबाग: जिले में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय बूथ और शक्ति केंद्र कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रुप में कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिस्सा लिया. सम्मेलन के दौरान 23 विधानसभा से आए कार्यकर्ताओं को संगठन के वरीय अधिकारियों ने जीत का टिप्स दिया.
डबल इंजन की सरकार में दोहरा लाभ
इस सम्मेलन में आधे दर्जन से अधिक विधायक और उत्तरी छोटानागपुर में पड़ने वाले सांसदो ने भी हिस्सा लिया. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने स्पष्ट कर दिया कि अगर बूथ जीतेंगे तो हम चुनाव भी जीतेंगे. इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को बूथ पर तैयार रहने की जरूरत है. बूथ जीतने के लिए हर एक कार्यकर्ता को हर एक वोटर के पास जाकर राज्य सरकार की योजना और भविष्य की कार्य योजना के बारे में बताना है. जेपी नड्डा ने राज्य और केंद्र सरकार की योजना के बारे में बताया और कहा कि डबल इंजन की सरकार में यह दोहरा लाभ किसान मजदूर जवान और महिलाओं को दिया है. अगर सरकार फिर से बनती है तो कई योजनाओं को धरातल पर लाएंगे. उन्होंने कहा कि 65 प्लस का जो दायित्व केंद्रीय नेतृत्व ने दिया है, उसे पूरा करने के लिए कार्यकर्ता को भी धरातल पर उतरना होगा.
यह भी पढ़ें- रांची में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 जवान शहीद
कांग्रेस ने किसानों को कर्जदार बनाया
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सम्मेलन में आए कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया और कांग्रेस को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने किसानों को कर्जदार बनाया और आत्महत्या करने को मजबूर किया. जिस तरह से मधुमेह शरीर को खोखला कर देता है ठीक उसी तरह कांग्रेसियों ने भ्रष्टाचार के जरिए देश को खोखला कर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चलती सरकार को गिरा कर देश लूटने का काम किया है. हजारों करोड़ों रुपए का घोटाला झारखंड में किया गया, लेकिन भाजपा की सरकार ने पिछले 5 साल में राज्य की जनता को सेवा दिया है, उस पर किसी भी तरह के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है. रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता के बीच छाती चौड़ा करके जाएं और अपनी सरकार और पार्टी के बारे में जानकारी दें.
विधानसभा चुनाव में होगी ऐतिहासिक जीत
कार्यक्रम समाप्ति के बाद हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि जेपी नड्डा के उद्बोधन और कार्यकर्ताओं का उत्साह यह स्पष्ट करता है कि जिस तरह से पार्टी लोकसभा में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी ठीक उसी तरह विधानसभा चुनाव में झारखंड में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी. वहीं, उन्होंने मंच से कहा मुकाबला विपक्ष से नहीं है मुकाबला यह है कि कौन विधानसभा के अंतर से चुनाव जीतकर रिकॉर्ड बनाता है.