हजारीबाग: झारखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है. हजारीबाग के बारहवीं कक्षा के छात्र शिवम (Shivam) ने अपनी काबिलियत को इस तरह पेश किया है, कि माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) जैसी बड़ी कंपनी ने भी उन्हें सलाम किया है. कंपनी ने शिवम के कार्यों की तारीफ करते हुए उन्हें और उनके दोस्त को 15 लाख रुपये का इनाम दिया है.
इसे भी पढे़ं:हजारीबाग के इस गांव में पैड बैंक की सेवा शुरू, पूनम देवी की पहल रंग लाई
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाने वाले शिवम ने वो कर दिखाया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. शिवम ने यूपी के रहने वाले अपने दोस्त के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट के एज ब्राउजर (Edge Browser) में खामी ढूंढी और कंपनी को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने खुश होकर शिवम और उसके दोस्त को 15 लाख रुपये इनाम दिया है.
शिवम ने माइक्रोसॉफ्ट के एज ब्राउजर में निकाली खामी
शिवम हजारीबाग जिला के चौपारण प्रखंड स्थित सेलहरा का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट के एज ब्राउजर में कुछ तकनीकी खामी थी. शिवम ने अपने साथी के साथ मिलकर उस तकनीकी खामी को ढूंढ ली और कंपनी को रिपोर्ट किया. माइक्रोसॉफ्ट ने एज ऑन क्रोमियम बाउंटी प्रोग्राम के तहत दोनों को इनाम दिया गया है. शिवम ने बताया कि वो सिक्योरिटी रिसर्चर हैं और हजारीबाग में रहकर ही अपनी पढ़ाई कर रहे हैं.
इसे भी पढे़ं: खेत में माननीयः सांसद ने चलाया हल, महिलाओं के साथ की धान रोपनी
साइबर सिक्योरिटी से संबंधित कंपनी बनाना चाहते हैं शिवम
शिवम की प्रारंभिक शिक्षा सेलहरा से हुई. उसके बाद उन्होंने डीपीएस हजारीबाग में पढ़ाई की. शिवम की इच्छा हॉवर्ड यूनिवर्सिटी से साइबर सिक्योरिटी में डिग्री हासिल करने की है. वो साइबर सिक्योरिटी से संबंधित एक बड़े प्लेटफॉर्म पर कंपनी बनाकर काम करना चाहते हैं. शिवम के कारनामे की चारों तरफ चर्चा हो रही है. उनके पिता कहते हैं, कि शिवम को सहयोग और सही प्लेटफॉर्म मिले, ताकि यह अपना हुनर से देश को लाभ पहुंचा सके. शिवम को अंतरराष्ट्रीय कंपनी की ओर से पुरस्कार मिलने के बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं है.