झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में लूटा गया डाक पार्सल वाहन गया से बरामद, 15 लाख के सामान उड़ा ले गए लुटेरे

झारखंड के हजारीबाग से एक डाक पार्सल वाहन (postal parcel vehicle) की लूट हुई थी, जिसे बिहार में गया के विष्णुपद थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है. ये पिकअप धनबाद से पटना जा रहा था, जिसमें 15 लाख रुपये का सामान लोड था. पढ़ें पूरी खबर...

Jharkhand looted Vehicle recovered from Gaya in Bihar
Jharkhand looted Vehicle recovered from Gaya in Bihar

By

Published : Jun 20, 2022, 11:08 PM IST

गयाःझारखंड के हजारीबाग जिला के चौपारण घाटी से लूटे (Jharkhand looted Vehicle recovered from Gaya) गए डाक पार्सल वाहनको बिहार के गया में विष्णुपद थाना क्षेत्र (Vishnupad Police Station) से बरामद किया गया. गया के कॉलरा हॉस्पिटल परिसर में ये खाली वाहन खड़ा मिला. सूचना के बाद झारखंड की चौपारण थाना पुलिस विष्णुपद थाना पुलिस की मदद से मामले की कार्रवाई में जुट गई. वाहन में करीब 15 लाख के सामान और कई कंपनियों के जरूरी कागजात थे. जिसे अज्ञात बदमाशों ने लूट लिया और गाड़ी को खड़ाकर करके फरार हो गए.

ये भी पढ़ेंःगया: डाक विभाग के पार्सल वाहन से 50 कार्टन शराब बरामद, झारखंड निवासी चालक और उपचालक गिरफ्तार

धनबाद से पटना आने के बीच हुई थी घटनाः जानकारी के अनुसार धनबाद से पटना के लिए डाक पार्सल लोड कर एक पिकअप वाहन रवाना हुई थी. इसी क्रम में झारखंड के चौपारण थाना के हथिया बाबा घाटी के पास अपराधियों ने एक वाहन से पिकअप को ओवरटेक किया. उसके बाद हथियार के बल पर चालक को अपने कब्जे में ले लिया. वाहन के चालक को अपराधी अपने वाहन से रात भर जंगल में घुमाते रहे और सुबह में छोड़ा दिया. वहीं, इस बीच पिकअप का सारा माल गायब हो गया.

देखें वीडियो

माल को गया में उतारने की आशंकाः बताया जाता है कि वाहन में करीब 15 लाख का विभिन्न समान और अशोक लीलैंड सहित विभिन्न वाहन कंपनियों के कागजात थे. आशंका जताई जा रही है कि पिकअप को जब्त करने के बाद उसमें रखे माल को गया में ही उतारा गया है. बड़े पैमाने पर वाहनों के कागजातों की हेर-फेर भी किए जाने की आशंका है.

5 की संख्या में थे अपराधीःवहीं, पीड़ित पिकअप वाहन चालक रणधीर कुमार ने बताया कि अपराधी 5 की संख्या में थे. तीन अपराधी उसे बंधक बनाकर अपने वाहन से घुमाते रहे. उन्होंने उसे जंगलों में करीब 4 घंटे तक घुमाया. वहीं दो अपराधी पिकअप को साथ लेकर चले गए. उसके बाद इसमें रखे सारे सामान लूट लिए गए और वाहन गया में खाली हालत में मिला.

ये भी पढ़ेंःगया: तलाशी के दौरान डाक पार्सल लिखे वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, 4 गिरफ्तार

'रविवार की रात को 11 बजे पिकअप वाहन धनबाद से पटना के लिए निकला था. इसी बीच घाटी में अपराधियों ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया और ड्राइवर को कहीं और लेकर निकल गए. इसके बाद मंगलवार को सूचना मिली कि पिकअप वाहन गया में है, तो यहां पहुंचे हैं'- अखिलेश कुमार, वाहन का मालिक

पुलिस कर रही है मामले की छानबीनःअखिलेश कुमार ने बताया कि वाहन में 15 लाख के सामान थे. वहीं विभिन्न वाहन कंपनियों के महत्वपूर्ण कागजात भी थे. मालिक ने मांग की है कि पुलिस जल्द से इस मामले का खुलासा करे और अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करे. साथ ही सारे सामानों की बरामदगी की जाए. फिलहाल चौपारण थाना और विष्णुपद थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details