गयाःझारखंड के हजारीबाग जिला के चौपारण घाटी से लूटे (Jharkhand looted Vehicle recovered from Gaya) गए डाक पार्सल वाहनको बिहार के गया में विष्णुपद थाना क्षेत्र (Vishnupad Police Station) से बरामद किया गया. गया के कॉलरा हॉस्पिटल परिसर में ये खाली वाहन खड़ा मिला. सूचना के बाद झारखंड की चौपारण थाना पुलिस विष्णुपद थाना पुलिस की मदद से मामले की कार्रवाई में जुट गई. वाहन में करीब 15 लाख के सामान और कई कंपनियों के जरूरी कागजात थे. जिसे अज्ञात बदमाशों ने लूट लिया और गाड़ी को खड़ाकर करके फरार हो गए.
ये भी पढ़ेंःगया: डाक विभाग के पार्सल वाहन से 50 कार्टन शराब बरामद, झारखंड निवासी चालक और उपचालक गिरफ्तार
धनबाद से पटना आने के बीच हुई थी घटनाः जानकारी के अनुसार धनबाद से पटना के लिए डाक पार्सल लोड कर एक पिकअप वाहन रवाना हुई थी. इसी क्रम में झारखंड के चौपारण थाना के हथिया बाबा घाटी के पास अपराधियों ने एक वाहन से पिकअप को ओवरटेक किया. उसके बाद हथियार के बल पर चालक को अपने कब्जे में ले लिया. वाहन के चालक को अपराधी अपने वाहन से रात भर जंगल में घुमाते रहे और सुबह में छोड़ा दिया. वहीं, इस बीच पिकअप का सारा माल गायब हो गया.
माल को गया में उतारने की आशंकाः बताया जाता है कि वाहन में करीब 15 लाख का विभिन्न समान और अशोक लीलैंड सहित विभिन्न वाहन कंपनियों के कागजात थे. आशंका जताई जा रही है कि पिकअप को जब्त करने के बाद उसमें रखे माल को गया में ही उतारा गया है. बड़े पैमाने पर वाहनों के कागजातों की हेर-फेर भी किए जाने की आशंका है.