हजारीबाग: बरही झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम पर बरही SDO डॉ. ताराचंद को एक ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने लिखा है कि कोरोना वायरस ने देश के कई अलग-अलग शहरों के पत्रकारों को अपनी चपेट में ले लिया है. कोरोना वायरस से संबंधित सूचना देने और उनको सहायता पहुंचाने में पत्रकारों की अहम भूमिका रही है.
पढ़ें:जमशेदपुरः शिक्षकों को खाद्यान्न बांटने के काम से हटाने की मांग, शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों के भांति ही मीडियाकर्मी भी समाज में कोरोना योद्धा की भूमिका निभाते हुए कोरोना से संबंधित जन जागरण अभियान चलाते हुए इस संक्रमण के बारे में जनता को जागरूक कर रहे हैं और अपनी जान पर खेलकर समाचारों का संकलन करके आम जनता तक 24 घंटे समाचार पहुंचा रहे हैं. केंद्र और कई राज्य सरकारों ने पत्रकारों को कोरोना योद्धा भी घोषित कर दिया है. झारखंड सरकार द्वारा अबतक झारखंड के पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित कर उनके लिए बीमा योजना और कोरोना योद्धाओ के लिए दी जाने वाली सुविधाओं को लागू नहीं किया है.