झारखंड

jharkhand

प्रभारी बनने के बाद पहली बार झारखंड दौरे पर आ रहे हैं गुलाम अहमद मीर, जानिए क्या-क्या है कार्यक्रम

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 1, 2024, 9:34 PM IST

Ghulam Ahmed Mir Ranchi visit. प्रभारी बनने के बाद पहली बार गुलाम अहमद मीर दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. दो दिनों में कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

Ghulam Ahmed Mir Ranchi visit
Ghulam Ahmed Mir Ranchi visit

रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (AICC) के महासचिव एवं झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे पर मंगलवार को रांची आ रहे हैं. 02 जनवरी 2024 को प्रभारी बनने के बाद पहली बार राज्य दौरे पर आ रहे गुलाम अहमद मीर के दौरे को लेकर झारखंड कांग्रेस ने व्यापक तैयारी की है.

दो दिवसीय झारखंड दौरे पर गुलाम अहमद मीर मंगलवार 02 जनवरी को सेवा विमान से दोपहर बाद 12.50 बजे रांची पहुंचेंगे. उनके पहले दो दिवसीय झारखंड दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस की ओर से जगह-जगह स्वागत करने की तैयारी की गई है. वहीं मोरहाबादी स्थित संगम गार्डन में नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी के लिए झारखंड कांग्रेस की ओर से स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल होंगे.

स्वागत समारोह के बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शाम 05 बजकर 30 मिनट से शाम 07 बजे तक बैठक करेंगे. प्रदेश कांग्रेस कमिटी के संगठन महासचिव और प्रदेश कार्यालय प्रभारी अमूल्य नीरज खलखो ने बताया कि 03 जनवरी 2024 को सुबह 10.30 बजे से 12 बजे तक प्रदेश कांग्रेस भवन में विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी भाग लेंगे.

इसके बाद अपराह्न 01.30 बजे से 02.30 बजे तक पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी झारखंड प्रदेश के साथ उनकी बैठक होगी. उसके बाद लोकसभा प्रभारियों एवं संयोजकों के साथ भी प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर बैठक करेंगे और राज्य में कांग्रेस संगठन की जानकारी लेंगे. इस बैठक के बाद शाम 4 बजकर 30 मिनट से प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कांग्रेस कोटे से बोर्ड/निगम में अध्यक्ष/सदस्य बने कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे. शाम 05 बजे से 06 बजे अग्रणी संगठन, विभाग के अध्यक्षों/चेयरमैन एवं संबंधित प्रभारियों के साथ भी बैठक का कार्यक्रम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details