हजारीबागः झारखंड विधानसभा की निवेदन समिति राज्य के अन्दर स्थल अध्ययन यात्रा के दौरान सोमवार को हजारीबाग परिषद पंहुची. इस दौरान निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला की अध्यक्षता में सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो सहित उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद और जिलास्तरीय कई अधिकारियों की मौजूदगी में एक बैठक हुई. बैठक में इनके अलावा मुख्य रूप से बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद, सदर विधायक मनीष जायसवाल, सुदेश कुमार महतो, सुधीर कुमार और अपर्णा सेनगुप्ता सहित कई अन्य विधायक उपस्थित रहे. बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई.
समिति ने पदाधिकारियों से मांगा जवाब
जनप्रतिनिधियों ने अपनी क्षेत्र की समस्या के बारे में समिति को जानकारी दी. समिति ने पदाधिकारियों से सीमित समय के अंदर जवाब मांगा है. जिसमें बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने एनटीपीसी संबंधित सभी मामलों की उच्चस्तरीय जांच की मांग करने के साथ-साथ ऊर्जा विभाग से भी सभी तरह के कार्यों की जांच की मांग की है.
विधायक ने कहा कि पूर्वोत्तर सरकार की ओर से कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए ग्रामीणों और पूर्व मंत्री पर कई झूठे मुकदमे दर्ज करवाए थे. साथ ही प्रशासन ने भी तथ्य की भूल बताकर मामले को रफा-दफा करने का पूरा प्रयास किया है. इसलिए सरकार एनटीपीसी से संबंधित सभी मामलों की उच्चस्तरीय जांच करवाकर बड़कागांव के किसानों और ग्रामीणों को न्याय दिलाए.
इसे भी पढ़ें-दो करोड़ की ठगी के पांच आरोपी गिरफ्तार, सरगना को तलाश रही जमशेदपुर पुलिस
दो ज्वलंत मुद्दे समिति के सामने
समिति की बैठक में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल शामिल हुए और हजारीबाग के दो ज्वलंत मुद्दों को समिति के समक्ष रखते हुए इसके तत्काल निराकरण का निवेदन किया. विधायक जायसवाल ने हजारीबाग नगर निगम के स्वामित्व का भूमि संख्या-140 से संबंधित प्लॉट का एलपीसी और म्यूटेशन जो वर्तमान में पूर्णतः बंद है, उसे यथाशीघ्र शुरू करने का निवेदन किया.
इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई. साथ ही साथ विभिन्न विभाग के पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए. जिनसे निवेदन समिति के सदस्यों ने जानकारी दिया और समस्या का कैसे समाधान किया जाए इस पर भी चर्चा किया गया.