झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेडीयू ने बीजेपी पर खड़े किए सवाल, पूछा- घोषित उम्मीदवारों में से 56 बाहरी क्यों? - जेडीयू का बीजेपी पर आरोप

चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगाकर सवाल खड़े करती रहती है. इसी क्रम में हजारीबाग में जेडीयू ने भारतीय जनता पार्टी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि 56 उम्मीदवार वह बाहर से पार्टी लेकर आई है.

जनता दल यूनाईटेड

By

Published : Nov 17, 2019, 2:24 PM IST

हजारीबागः जनता दल यूनाइटेड केंद्र और बिहार में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में है, लेकिन झारखंड में उसने गठबंधन नहीं किया है. ऐसे में जेडीयू की राजनीति पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं. दूसरी तरफ जिले में जनता दल यूनाइटेड ने भारतीय जनता पार्टी पर सवालिया निशान खड़ा किया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-दूसरे और तीसरे चरण के मतदान के लिए नॉमिनेशन जारी, तमाड़ से 3, मांडर से 2 और हटिया से 1 अभ्यर्थी ने किया नॉमिनेशन

दरअसल जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता प्रवीण सिंह से पूछा गया कि चुनाव के वक्त ही पार्टी झारखंड में क्यों सक्रिय होती है, भोज के समय ही कोहड़ा रोपने का काम क्यों होता है. इसका जवाब देते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी जब भोज के समय कोहड़ा रोप रही है. इसके साथ-साथ चुनाव में 56 उम्मीदवार बाहर से दिए हैं. इसके बावजूद उन पर सवाल नहीं खड़े हो रहे हैं, वजह उन्होंने अपनी मार्केटिंग काफी अच्छी की है. उन्होंने यह भी कहा कि अब राजनीति में सेवा भाव नहीं है बल्कि यहां लोग अपना करियर संवारने आ रहे हैं. यूं तो चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहता है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि भविष्य में झारखंड की राजनीति में जेडीयू की क्या भूमिका रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details