हजारीबाग:झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना में से एक कोनार सिंचाई परियोजना के 24 घंटे के अंदर बह जाने को लेकर पूरे सरकारी महकमे में खलबली मची हुई है. ऐसे में हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने भी कोनार सिंचाई परियोजना की वस्तुस्थिति जानने के लिए घटनास्थल का जायजा लिया.
क्या बोले जयंत सिन्हा
घटनास्थल पर जाकर जयंत सिन्हा ने कहा कि वह खुद भी एक इंजीनियर हैं, ऐसे में वह तब तक कुछ नहीं कहेंगे जब तक पूरी रिपोर्ट नहीं देख लेते. अभी इस मामले पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. वह इंजीनियर हैं और इसी नजरिए से पूरे मामले की तहकीकात करेंगे.
यह भी पढ़ें-कोनार नहर का तटबंध टूटने से 130 किसानों को पहुंचा नुकसान, किसानों को मिलेगी क्षतिपूर्ति राशि
क्यों हुई रघुवर सरकार की किरकिरी
कोनार सिंचाई परियोजना 42 साल के बाद पूरी हुई थी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस परियोजना को राज्य की जनता के नाम करते हुए 28 अगस्त को इसका उद्घाटन किया था. इस बाबत हजारीबाग के विष्णुगढ़ में सरकार ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन करते हुए अपने कार्यकाल में किए उपलब्धियों की लंबी-चौड़ी लिस्ट जनता को सुनाई थी. इस दौरान कई सांसद और विधायक भी मौके पर पहुंचे थे, लेकिन उद्घाटन के महज 24 घंटे के अंदर कोनार नहर का एक हिस्सा टूट गया. जिसे लेकर सरकार की बड़ी किरकिरी हुई.