हजारीबागः जिले में महिला दिवस को लेकर कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर जिले में जल सहिया संघ ने सरकार के खिलाफ महिला दिवस के अवसर पर विरोध दर्ज किया है. संघ ने सात सूत्री मांग को लेकर झारखंड सरकार पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री के नाम एक मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा है.
महिला दिवस पर जल सहिया का विरोध प्रदर्शन, सात सूत्री मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन - हजारीबाग में जलसहिया संघ
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हजारीबाग में जल सहिया संघ ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने नए समरणालय भवन में सात सूत्री मांग को लेकर झारखंड सरकार पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री के नाम एक मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा.
सरकार के खिलाफ जल सहिया संघ का उबाल
पूरे देश में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्यक्रम किए जा रहे हैं, लेकिन हजारीबाग में जल सहिया संघ ने अपने मानदेय समेत अन्य मांग को लेकर आंदोलन किया है. झारखंड प्रदेश ग्राम जल सहिया संघ हजारीबाग जिला इकाई ने सरकार के खिलाफ महिला दिवस अवसर पर जमकर आग उगला है. जल सहिया ने सात सूत्री मांग उपायुक्त महोदय के जरिए झारखंड सरकार पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री को दिया है.
जल सहिया संघ का कहना है कि हम महिलाओं का विगत कई सालों से शोषण हो रहा है. जल सहिया का कहना है हम लोगों को न्यूनतम मजदूरी दी जाए. इसके साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सारे कार्य जल सहिया से कराया जाए. प्रोत्साहन राशि और जलगांव राशि जल्द से जल्द दिया जाए. उन्होंने बकाया मानदेय राशि जो बकाया है वह भी जल्द से जल्द दिया जाए. इस दौरान महिलाएं हजारीबाग के नए समरणालय भवन पहुंची और अपनी मांगों को सरकार के सामने रखा.