हजारीबागः भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन की हजारीबाग में प्रगति ठीक नहीं है. ग्रामीणों तक नल से जल पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई योजना जिले में पिछड़ती जा रही है. हजारीबाग में इसके तहत 3 लाख 31 हजार 721 घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है, लेकिन अभी तक महज 33155 घरों तक ही नल जल पहुंच सका है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में सिर्फ साढ़े नौ लाख घरों तक पहुंच पाई नल जल योजना, 2024 तक हर घर नल जल पहुंचाने का है लक्ष्य
कार्यपालक अभियंता का दावा, समय से पूरा करेंगे लक्ष्य
बता दें कि जल जीवन मिशन के तहत झारखंड में 2024 तक 60 लाख घरों तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है. लेकिन पेयजल स्वच्छता विभाग मौजूदा वित्तीय वर्ष में अब तक सिर्फ 8.50 लाख घरों तक की नल से जल पहुंचा पाया है. वहीं हजारीबाग में 3 लाख 31 हजार 721 घरों तक इस योजना के तहत शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है. लेकिन हम लोग 33155 घरों तक ही शुद्ध पेयजल पहुंचा चुके हैं. यह लक्ष्य का लगभग 10 प्रतिशत है. पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार मुंडारी का कहना है कि अगर पिछले 4 महीने का ग्राफ देखा जाए तो हम लोग राज्य भर में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. निश्चित समय अंतराल के अंदर पेयजल हर घर तक पहुंचेगा.
घरों तक नल जल पहुंचाने का माहवार आंकड़ा2024 तक इतने घरों में पहुंचाना है नल जल- 3,31,7211.4.21 तक इतने घरों में पहुंचा नलजल-19528
नवंबर 2021 तक इतने घरों तक पहुंचा नलजल-33155
माह घर की संख्या
2021 April.....36
May.....58
June.....629
July....1745
Aug.....2060
Sep....1994
Oct....3019
Nov.....2811
Dec.....1230