हजारीबागःसम्मेद शिखर पारसनाथ में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश कटनी से निकले जैन मुनि प्रमाण सागर जी महाराज की पद यात्रा हजारीबाग पहुंच गया है. महाराज चार दिनों तक हजारीबाग में ही प्रवास करेंगे. इस दौरान प्रवचर भी देंगे.
हजारीबागः पदयात्रा करते जैन मुनि प्रमाण सागर जी महाराज का हजारीबाग में प्रवेश, चार दिनों तक करेंगे प्रवास
सम्मेद शिखर पारसनाथ में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश कटनी से निकले जैन मुनि प्रमाण सागर जी महाराज की पद यात्रा हजारीबाग पहुंच गया है. 4 दिनों तक हजारीबाग मे प्रवास करेंगे और प्रवचन भी देंगे.
यह भी पढ़ेंःहजारीबागः जेडीयू की उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय बैठक, संगठन विस्तार पर चर्चा
मुनिश्री 108 प्रमाण सागर जी महाराज अपने जन्मस्थली हजारीबाग में मंगल प्रवेश किए. इस दौरान जैन समुदाय के लोगों ने ढोल ताशा बजा कर महाराजजी का हर चौक-चौराहे पर जोरदार स्वागत किया गया. इतना ही नहीं, विधायक मनीष जयसवाल ने भी अपने कार्यालय के समीप महाराज जी का अभिनंदन किया. बता दें कि हजारीबाग के जन्मे प्रमाण सागर जी महाराज आज जैन समुदाय के प्रमुख तीर्थकर माने जाते हैं.
सम्मेद शिखर पारसनाथ में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश कटनी से निकले जैन मुनि प्रमाण सागर जी महाराज अपने मंगल बिहार के क्रम में पदयात्रा करते हुए हजारीबाग में मंगल प्रवेश किए. इस दौरान 4 दिन हजारीबाग मे प्रवास करेंगे और प्रवचन भी देंगे.