हजारीबागः जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के बरकनगंगो ग्रामीण जलापूर्ति योजना में धांधली से ग्रामीण आक्रोशित हैं. यह 25 करोड़ की लागत से बन रही है. योजना में भारी अनियमितता के खिलाफ ग्रामीण उग्र हो गए हैं. शुक्रवार को पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने हुंकार भरी. ठेकेदार ने कार्य में सुधार नहीं किया तो दुर्गा पूजा के बाद जनांदोलन की चेतावनी दी गई.
योजना का शिलान्यास 2019 में हुआ था. इस जलापूर्ति योजना में तीन पंचायतों के हर घर में शुद्ध जल पहुंचने के लिए शुरू की गई थी. करीब 25 हजार लोग इस योजना से लाभ मिलेगा, लेकिन संवेदक की मनमानी एवं पानी टंकी निर्माण,बाउंड्री कार्य, पाइप बिछाने में काफी अनियमितता बरती जा रही है.