चौपारण : प्रखंड के ग्राम पडरिया निवासी बिरेन्द्र सिंह (42) की मौत इलाज के दौरान होने के बाद गुस्साए परिजनों ने एनएच पर जाम लगा दिया. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने जाम खुलवाया. मृतक के परिजनों ने इस संबंध में थाने में तहरीर भी दी है.
मारपीट में घायल शख्स की मौत, आक्रोशित परिजनों ने एनएच 2 पर लगाया जाम - मारपीट में घायल शख्स की मौत
प्रखंड के ग्राम पडरिया निवासी बिरेन्द्र सिंह (42) की मौत इलाज के दौरान होने के बाद गुस्साए परिजनों ने एनएच पर जाम लगा दिया. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने जाम खुलवाया. मृतक के परिजनों ने इस संबंध में थाने में तहरीर भी दी है.
थाना में दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि 19 मई को पंचायत पडरिया के नव निर्वाचित मुखिया पप्पू रजक के विजय जुलूस में बिरेन्द्र सिंह शामिल थे. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि जुलूस समाप्ति के बाद उसके पति घर वापस आ रहे थे उसी क्रम में ग्राम ककरौला के बालकिशुन यादव के घर के नजदीक पहुंचे कि पहले से घात लगाकर बैठे आरोपी मुकेश यादव व उमेश यादव दोनों के पिता बालकिशुन यादव,उपेन्द्र यादव व जितेन्द्र यादव दोनों के पिता बालमुकुन्द यादव, तारकेश्वर यादव, पवन यादव, बिरेन्द्र यादव आदि ने उन पर तेज एवं धारदार हथियार से अचानक सिर पर हमला कर दिया, जिससे वे मौके पर ही बेहोश होकर गिर गए. हल्ला होने पर एवं जुलूस में शामिल लोगों के देखने पर वे लोग उसके पति को अचेता अवस्था में ही छोड़कर भागे. बाद में लोग उसके पति को थाने ले गए यहां से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौपारण भेजा गया. वहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. बाद में रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. बाद में युवक की मौत पर गुस्साए परिजनों ने एनएच जाम कर दिया.