झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एक तरफ हेलीकॉप्टर से प्रचार कर रहे महारथी, दूसरी तरफ बैलगाड़ी पर ताल ठोक रहे निर्दलीय

हजारीबाग जिले में 12 दिसंबर को मतदान होना है. इसे लेकर सभी प्रत्याशी अलग-अलग तरीके से जनता के बीच पहुंच रहे हैं, लेकिन हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी कुछ अलग ही अंदाज में वोट मांगने जा रहे हैं. वो बैलगाड़ी पर बैनर-पोस्टर लगाकर गांव-गांव जाकर वोट मांग रहे हैं.

Independent candidate campaigning with bullock cart in Hazaribag
हजारीबाग में अनोखा चुनाव प्रचार

By

Published : Dec 4, 2019, 6:26 PM IST

हजारीबाग: झारखंड में चुनावी दंगल अपने पूरे शबाब में पहुंच चुका है. स्टार प्रचारकों का दौर भी तीसरे चरण के चुनाव के लिए शुरू हो चुका है. हजारीबाग में भी सभी राजनीतिक पार्टियां स्टार प्रचारक को बुलाकर अपने पक्ष में जमकर प्रचार करने में जुट गए हैं.

देखें पूरी खबर

वोटरों को रिझाने के लिए प्रत्याशी अलग-अलग तरीके से चुनाव प्रचार करने में जुटे हुए हैं. जनता के बीच कोई हेलीकॉप्टर से पहुंच रहा है, तो कोई मोटरसाइकिल, तो कोई कई गाड़ियों का काफिला लेकर वोट मांग रहा है, लेकिन हजारीबाग में निर्दलीय प्रत्याशी चितरंजन गुप्ता एक अलग ही तरीके से अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-बड़कागांव में 9 दिसंबर को हुंकार भरेंगे राहुल गांधी, सुबोधकांत सहाय ने सभास्थल का लिया जायजा

चितरंजन गुप्ता सभी प्रतायाशियों से अलग बैलगाड़ी से जनता के बीच जा रहे हैं. वो बैलगाड़ी पर सवार होकर आम जनता के पास अपनी बातों को पहुंचा रहे हैं, जो एक चर्चा का विषय बना हुआ है.

निर्दलीय प्रत्याशी (चुनाव चिन्ह बांसुरी) का कहना है कि हजारीबाग कि सड़क बेहद खराब है, जहां गाड़ी चलाना मुश्किल है, इसलिए हम बैलगाड़ी से ही चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बैलगाड़ी से प्रचार करने से प्रदूषण नहीं होगा और खर्च भी कम होगा. उनका मानना है कि चुनाव के दौरान प्रत्याशी लाखों रुपए खर्च कर देते हैं, जिसकी जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि अगर उम्मीदवार सही होते हैं और उनके मेनिफेस्टो में दम होता है तो मतदाता उन्हें ही वोट करते हैं. वहीं, दूसरी ओर हजारीबाग के मतदाताओं का कहना है कि यह अनोखा तरीका है और आकर्षण का केंद्र बिंदु भी बनता जा रहा है, जीत हार अपनी जगह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details