झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नियुक्ति की मांग को लेकर होमगार्ड अभ्यर्थियों की भूख हड़ताल, 3 दिनों में 2 लोगों की तबीयत बिगड़ी - health of two candidates deteriorated

हजारीबाग में भूख हड़ताल पर बैठे दो होमगार्ड अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ गई है, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Indefinite hunger strike
नियुक्त की मांग को लेकर होमगार्ड अभ्यर्थियों का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल

By

Published : Dec 13, 2021, 3:00 PM IST

हजारीबागः हजारीबाग में होमगार्ड भर्ती में सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी है. सोमवार को तीसरे दिन भूख हड़ताल पर बैठे दो अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ गई, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ेंःहजारीबाग होमगार्ड बहाली में अनियमितता!, उपायुक्त ने मांगी आपत्ति

बता दें कि वर्ष 2019 से होमगार्ड नियुक्ति का मामला अटका हुआ है. इसको लेकर इस भर्ती के लिए सफल अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. कड़ाके की ठंड में अभ्यर्थी तीन दिन से आंदोलन कर रहे हैं. इधर भूख हड़ताल पर बैठे अभ्यर्थियों के पास अलाव तक की व्यवस्था नहीं है, जबकि इस आंदोलन में महिलाएं भी शामिल हैं.

देखें पूरी खबर

धरने पर बैठे होमगार्ड भर्ती अभ्यर्थियों का कहना है कि पूरे राज्य में होमगार्ड की बहाली की प्रक्रिया हो चुकी है. लेकिन हजारीबाग में सफल अभ्यर्थियों की बहाली नहीं हुई है. पिछले कई महीनों से प्रशासन से मांग कर रहे हैं. लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन पर डटे रहेंगे.

सरकार रोजगार देने की बात कह रही है. लेकिन हजारीबाग में होमगार्ड अभ्यर्थियों को अपनी मांग को लेकर आंदोलन करना पड़ रहा है. इधर आंदोलनकारियों को अब समाजसेवियों का भी समर्थन मिल गया है. आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार भी धरने पर बैठ गए हैं. इसके साथ ही सीपीआई के नेताओं ने भी इन अभ्यर्थियों का समर्थन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details