हजारीबागः हजारीबाग में होमगार्ड भर्ती में सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी है. सोमवार को तीसरे दिन भूख हड़ताल पर बैठे दो अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ गई, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ेंःहजारीबाग होमगार्ड बहाली में अनियमितता!, उपायुक्त ने मांगी आपत्ति
बता दें कि वर्ष 2019 से होमगार्ड नियुक्ति का मामला अटका हुआ है. इसको लेकर इस भर्ती के लिए सफल अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. कड़ाके की ठंड में अभ्यर्थी तीन दिन से आंदोलन कर रहे हैं. इधर भूख हड़ताल पर बैठे अभ्यर्थियों के पास अलाव तक की व्यवस्था नहीं है, जबकि इस आंदोलन में महिलाएं भी शामिल हैं.
धरने पर बैठे होमगार्ड भर्ती अभ्यर्थियों का कहना है कि पूरे राज्य में होमगार्ड की बहाली की प्रक्रिया हो चुकी है. लेकिन हजारीबाग में सफल अभ्यर्थियों की बहाली नहीं हुई है. पिछले कई महीनों से प्रशासन से मांग कर रहे हैं. लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन पर डटे रहेंगे.
सरकार रोजगार देने की बात कह रही है. लेकिन हजारीबाग में होमगार्ड अभ्यर्थियों को अपनी मांग को लेकर आंदोलन करना पड़ रहा है. इधर आंदोलनकारियों को अब समाजसेवियों का भी समर्थन मिल गया है. आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार भी धरने पर बैठ गए हैं. इसके साथ ही सीपीआई के नेताओं ने भी इन अभ्यर्थियों का समर्थन किया है.