हजारीबाग:शहर में एशिया का सबसे गर्म कुंड सूर्यकुंड में लगने वाला 15 दिवसीय मेला का उद्घाटन किया गया. मंगलवार को बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव और बगोदर विधायक बिनोद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेला का उद्घाटन किया.
मकरसंक्रांति के मौके पर यहां 15 दिनों का मेला लगता है, जो विधिवत उद्घाटन के बाद शुरु हो गया है. मेले में खेल तमाशा, झूला, मौत का कुआं के अलावा कई प्रकार का दुकान लगाया गया है. मेला को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं. उद्घाटन के मौके पर विधायक ने कहा कि झारखंड की धरोहर है सूर्यकुंड एशिया का सबसे गर्म कुंड है. मेले में झारखंड के ही नहीं बल्कि पूरे देश से लोग 15 दिनों तक आनंद उठाते हैं. सूर्यकुंड का निरंतर विकास के लिए काम जारी रहेगा.