हजारीबागःराज्य में व्यावसायिक समूह धीरे-धीरे खुद ही लॉकडाउन की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसा ही कदम हजारीबाग के मोबाइल दुकानदारों ने उठाया है. मोबाइल दुकानदारों ने 20 से 26 अप्रैल तक जिला में सभी प्रतिष्ठान बंद रखने का ऐलान किया है. उन्होंने सभी दुकानदारों से इसमें सहयोग करने की अपील की है.
ये भी पढ़ेंः-झारखंड में 24 घंटे में 4290 नए कोरोना केस मिले, अब तक 28,07,855 लोगों को दी गई वैक्सीन
दुकानदारों ने आपस में बैठकर लिया निर्णय
मोबाइल दुकानदारों का कहना है कि हमारे दुकान में कई सेल्समैन काम करते हैं और उन्हें बेहद कम वेतन मिल पाता है. ऐसे में अगर वो संक्रमित हो जाएंगे तो उन्हें काफी परेशानी हो सकती है. साथ ही उनका यह भी कहना है कि मोबाइल दुकान का आकार भी छोटा होता है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना संभव नहीं हो पाता है. ऐसे में दुकानदारों ने आपस में बैठकर यह निर्णय लिया है कि वो अपना मोबाइल दुकान बंद रखेंगे. साथ ही कहा कि अगर स्थिति नियंत्रण में नहीं रही तो आगे भी यह सेल्फ लॉकडाउन बढ़ाया भी जा सकता है.