झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: महिला के खाते से 98,400 रुपए की अवैध निकासी, 2 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज

बरही के इंडसइंड बैंक से पिंडाराकोण निवासी यशोदा देवी के खाता से 98400 की अवैध निकासी का मामला प्रकाश में आया है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने दो अज्ञात लोगो पर मामला दर्ज किया और छानबीन मे जुट गई है.

Illegal money Clearance
बरही थाना

By

Published : Feb 24, 2021, 4:46 PM IST

हजारीबाग:जिले के बरही स्थित इंडसइंड बैंक से पिंडाराकोण निवासी यशोदा देवी के खाते से 98400 की अवैध निकासी का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले की भुक्तभोगी यशोदा देवी ने बरही थाना में आवेदन दिया. जिसके बाद सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने दो अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया और छानबीन मे जुट गई है.

ये भी पढ़ें-हजारीबागः चोरों ने पुलिस अधिकारियों की कारें उड़ाईं, सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैदपीएनबी बैंक एटीएम से निकले गये थे पैसे

दस बार में निकाले गए पैसे

आवेदन में भुक्तभोगी ने बताया कि बरही में स्थित इंडसइंड बैंक में उसका, उसके पति के साथ एक ज्वांइट अकाउंट है. 22 फरवरी को करीब 12 बजे उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि दस हजार की निकासी हुई है. फिर लगातार 10 बार में 98 हजार चार सौ की निकासी कर ली गई. जिसके बाद तुरंत वे और उसके पति बैंक मैनेजर से मिलने पहुंचे और सारी बात उनको बताई. बैंक मैनेजर ने छानबीन करते हुए देखा कि बरही के पीएनबी बैंक एटीएम से पैसों की निकासी हुई है. जिसके बाद पीएनबी एटीएम के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. जिसमें दो लड़के एटीएम से पैसे निकालते हुए दिख रहे हैं.

छानबीन में जुटी पुलिस

इस दौरान बरही थाना में कांड संख्या 80/21 दर्ज करते हुए दो अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details