हजारीबाग:जिले की चौपारण पुलिस ने एक अवैध शराब लदा ट्रक जब्त किया है. साथ ही ट्रक के चालक और मालिक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ट्रक का चालक रविंद्र कुमार और ट्रक मालिक अनुज कुमार हरियाणा के निवासी हैं. इस संबंध में चौपारण थाना प्रभारी शंभु नंद ईश्वर ने बताया कि हजारीबाद एसपी और मद्य निषेध इकाई पटना (बिहार) द्वारा गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि ट्रक (PB 13 BN-0352) पर अवैध रूप से अंग्रेजी शराब लोड कर तस्करी करने के नीयत से हरियाणा से बिहार होते हुए झारखंड की ओर ले जाया जा रहा है.
Crime News Hazaribag: हजारीबाग में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार - चौपारण थाना
हजरीबाग की चौपारण पुलिस ने ट्रक सहित भारी मात्रा में शराब की खेप जब्त की है. साथ ही शराब की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना पर पुलिस को यह सफलता मिली है.
सरदारपुर के पास जीटी रोड पर पकड़ा गया ट्रकःसूचना का सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी के आदेशानुसार एक टीम गठित की गई थी. गठित पुलिस टीम ने जीटी रोड पर चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी क्रम में महुदी मोड़ के पास ट्रक नजर आया. जिसे पुलिस बल ने चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखकर ट्रक चालक तेजी से गाड़ी को भगाने लगा. पुलिस ने पीछा कर सरदारपुर के पास जीटी रोड पर ट्रक को पकड़ लिया.
ट्रक की जांच में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्तः ट्रक की जांच में ट्रक पर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब पायी गई. इसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक सहित दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में चौपारण थाना में कांड संख्या 208/23 में धारा 272, 273, 290, 379, 414 भादवि और 47 (ए) उत्पाद अधिनियम अंकित किया गया है. जब्त ट्रक और उस पर लदे अवैध अंग्रेजी शराब को टीम ने जब्त कर लिया. इसके बाद गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस इस कांड में अन्य की संलिप्तता की भी जांच कर रही है. इस अभियान में थाना प्रभारी शंभु नंद ईश्वर के साथ एसआई आकाश कुमार सहित कई पुलिस बल शामिल थे.
कुल 15960 बोतल अंग्रेजी शराब जब्तःजब्त की गई शराब में 750 एमएल की विदेशी शराब की 250 पेटी, 375 एमएल की विदेशी शराब की 340 पेटी, 180 एमएल की विदेशी शराब की 100 पेटी बरामद की गई. इस तरह बड़े और छोटे बोतल मिलाकर कुल 15960 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई है. साथ ही दो मोबाइल भी जब्त किया गया है.