हजारीबागः उत्पाद विभाग इन दिनों बिहार चुनाव और विभिन्न पूजा त्योहार को देखते हुए कई इलाकों में छापेमारी अभियान चला रहा है. इसी क्रम में उत्पाद विभाग ने बिष्णुगढ़ क्षेत्र में शराब माफियाओं के खिलाफ ऑपरेशन चलाया, जिसमें विभाग ने भारी मात्रा में असली और नकली शराब बरामद किया है.
हजारीबागः भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, अनुमानित कीमत 60 से 70 हजार - हजारीबाग में अवैध शराब बरामद
हजारीबाग में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है. जब्त शराब की कीमत लगभग 60 से 70 हजार की बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें-देवघर में पूर्वी भारत का सबसे खूबसूरत नगर निगम भवन तैयार, सीएम हेमंत करेंगे उद्घाटन
भारी मात्र में नकली शराब बरामद
हजारीबाग उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के गाल्होबार में छापामारी कर सफलता पाई है. उत्पाद विभाग की टीम ने घर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है. वहीं शराब संचालक मौके से फरार हो गया. उत्पाद विभाग के पदाधिकारी ने बताया की जब्त किए गए शराब में कुछ असली और कुछ नकली शराब शामिल है. नकली बोतल अरुणाचल प्रदेश की है और ऐसा प्रतीत होता है की अवैध रूप से शराब कारोबार में कई लोग शामिल हैं. जब्त शराब की कीमत लगभग 60 से 70 हजार की बताई जा रही है.