झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में अवैध शराब बरामद, 2 कारोबारी गिरफ्तार

हजारीबाग के चौपारण में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक आदिवासी युवक के घर से अवैध शराब जब्त किया है. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है, साथ ही 5 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

illegal-liquor-recovered-in-hazaribag
अवैध शराब बरामद

By

Published : Sep 4, 2020, 7:59 PM IST

हजारीबाग:जिले के चौपारण उत्पाद विभाग और चौपारण पुलिस ने संयुक्त रूप से अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. इस क्रम में चोरदाहा पंचायत के सांझा गांव के जंगल में बसे एक शख्स के घर से 171 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. घर के मालिक ने पुलिस को बताया कि विजय यादव, पिंटू यादव और सुनील नाम के व्यक्ति ने तीन दिन पहले डरा-धमका कर घर में शराब रख दिया था.

इसे भी पढ़ें:- हजारीबागः भारी मात्रा में डोडा सहित 3 गिरफ्तार, DSP ने दी जानकारी

पुलिस ने घर मालिक की निशानदेही पर रामपुर पंचायत के करमा और बृंदा गांव में भी छापामारी की, जिसमें 100 लीटर चुआई शराब, दो हजार किलो जावा महुआ बरामद किया है. वहीं पुलिस ने सोनू कुमार और राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है, इस मामले में 5 लोग फरार हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उत्पाद विभाग के एसआई जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि हजारीबाग उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद के निर्देश पर चैपारण के पुलिस बल के सहयोग से छापामारी की गई, अवैध शराब निर्माण को लेकर विभिन्न स्थानों पर छापामारी अभियान निरंतर चलाया जा रहा है, ताकि अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लग सके. छापामारी दल में उत्पाद विभाग के एसआई जितेंद्र प्रसाद और थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह के साथ कई पुलिस बल शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details