हजारीबाग: जिले के बड़कागांव वन क्षेत्र के चेपकला जंगल से अवैध कोयले से लदा एक ट्रैक्टर को वन क्षेत्र पदाधिकारी उदय चंद्र झा के निर्देशन में छापेमारी अभियान चलाकर जब्त किया गया. जब्त अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर को रेंज ऑफिस लाया गया. इस संबंध में वन विभाग ने ट्रैक्टर मालिक सहित 4 पर मामला दर्ज किया है.
हजारीबागः अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर जब्त, वन विभाग ने की कार्रवाई - हजारीबाग में छापेमारी अभियान
हजारीबाग के चेपकला जंगल से अवैध कोयला लदे एक ट्रैक्टर को वन क्षेत्र पदाधिकारी के निर्देशन में छापेमारी अभियान चलाकर जब्त किया गया है. इस संबंध में वन विभाग ने ट्रैक्टर मालिक सहित 4 पर मामला दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है.
अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर जब्त
पढ़ेंः-हजारीबाग में एक साइबर अपराधी गिरफ्तार, लड़कियों की अश्लील तस्वीरें भेजकर करता था ठगी
मौके पर रेंजर उदय चंद्र झा ने कहा कि वन विभाग की ओर से लगातार अवैध कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी जारी रहेगी. छापेमारी अभियान में फॉरेस्टर रामचंद्र प्रसाद, भोला साहू, भूपेंद्र कुमार, विनोद बेसरा, कृष्णा महतो, चंदन कुमार सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे.