हजारीबाग:जिले में अजीबो गरीब घटना सामने आई है, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. कटकमसांडी प्रखंड के पबरा गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी और खुशी-खुशी उसकी विदाई भी कर दी.
बताया जा रहा है कि पाबरा के सतीश राम की शादी 2013 में काजल के साथ हुई थी. शादी के बाद सतीश पत्नी को छोड़कर काम करने के लिए दूसरा प्रदेश चला गया था. इसी बीच काजल का गांव के ही एक युवक रितिक से प्रेम हो गया. हाल के दिन में महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, लेकिन महिला और उसके प्रेमी को सतीश के घर वालों ने हजारीबाग के डेमोटांड में पकड़ लिया. उसके बाद उसे पबरा लाया गया, जहां काजल के पति सतीश राम ने समाज के लोगों के सामने उसकी मांग से सिंदूर धो दिया और पत्नी के साथ रहने से मना कर दिया.