झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फिल्मी अंदाज में पति ने पत्नी को किया प्रेमी के हवाले, मांग धो कर कराई शादी - मांग से सिंदूर

हजारीबाग के कटकमसांडी प्रखंड के पबरा गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी. सतीश राम की शादी 2013 में काजल के साथ हुई थी. सतीश कमाने के लिए दूसरा प्रदेश चला गया था. इसी बीच उसकी पत्नी को गांव के ही एक युवक से प्रेम हो गया.

Husband married his wife with lover in hazaribag
पत्नी को किया प्रेमी के हवाले

By

Published : Jan 5, 2021, 7:39 PM IST

हजारीबाग:जिले में अजीबो गरीब घटना सामने आई है, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. कटकमसांडी प्रखंड के पबरा गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी और खुशी-खुशी उसकी विदाई भी कर दी.

देखें पूरी खबर

बताया जा रहा है कि पाबरा के सतीश राम की शादी 2013 में काजल के साथ हुई थी. शादी के बाद सतीश पत्नी को छोड़कर काम करने के लिए दूसरा प्रदेश चला गया था. इसी बीच काजल का गांव के ही एक युवक रितिक से प्रेम हो गया. हाल के दिन में महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, लेकिन महिला और उसके प्रेमी को सतीश के घर वालों ने हजारीबाग के डेमोटांड में पकड़ लिया. उसके बाद उसे पबरा लाया गया, जहां काजल के पति सतीश राम ने समाज के लोगों के सामने उसकी मांग से सिंदूर धो दिया और पत्नी के साथ रहने से मना कर दिया.

इसे भी पढ़ें:6 जनवरी से चलेगी 8 मेमू पैसेंजर ट्रेन, रांची रेल मंडल ने समय सारणी किया जारी


कार्रवाई में जुटी पुलिस
घटना के बाद पूरे गांव में इसकी चर्चा होने लगी. यह मामला थाने में भी पहुंच गया और अब पुलिस कार्रवाई करने की बात कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details