हजारीबाग:जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गांव डेमोटांड़ में सन साइन पोल फैक्ट्री में काम करने वाले राहुल मेहता नाम के एक व्यक्ति ने शनिवार को अपनी पत्नी ज्योति कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.
हजारीबाग में पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या, इलाके में सनसनी
हजारीबाग से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें-बुलेट ट्रेन की पहली तस्वीर जारी, मुंबई-अहमदाबाद के बीच दौड़ेगी
इस संबंध में पुलिस ने हत्यारे पति राहुल मेहता को हिरासत में ले लिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि राहुल मेहता और ज्योति कुमारी के बीच शुक्रवार की रात को ही पारिवारिक विवाद हुआ था. शनिवार की सुबह भी दोनों में झगड़ा हुआ. दिन के करीब 11 बजे पत्नी ने आत्महत्या करने की बात कही. इसके बाद पति ने आवेश में आकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.