झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चरित्र पर शक के कारण महिला की हत्या करने में आरोपी पति गिरफ्तार, महिला की सास भी भेजी गई जेल - हजारीबाग में मर्डर

चरित्र पर शक के कारण महिला की हत्या करने के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मृतका की सास को भी सलाखों के पीछे भेज दिया है.

Husband arrest for killing woman in hazaribag due to suspicion of bad character
चरित्र पर शक के कारण महिला की हत्या करने में आरोपी पति गिरफ्तार

By

Published : Mar 27, 2022, 8:39 PM IST

हजारीबाग:हजारीबाग में 25 मार्च को पति द्वारा पत्नी की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया था. इस मामले को लेकर पुलिस तफ्तीश कर रही थी, जिसमें मुख्य आरोपी मृतका के पति और उसकी सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में उपयोग में लाया गया हथियार भी बरामद कर लिया है. पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें-चरित्र पर शक के कारण प्रसव के 15 दिन बाद पत्नी की हत्या, बच्चे को शव के पास छोड़कर भागा

हजारीबाग के बड़ा बाजार टीओपी के मल्हाह टोली में 25 मार्च को दिल दहलाने वाली घटना घटी थी. आरोप है कि पति ने पत्नी के माथे पर गोली मार दी. पत्नी की हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया. इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस तफ्तीश कर रही थी. इस बीच पुलिस ने आरोपी पति राजेश कुमार सोनकरऔर मृतका की सास प्रभादेवी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने घटना में उपयोग में लाई गई देसी पिस्तौल, मैगजीन, दो जिंदा कारतूस, एक खाली कारतूस और एक मोबाइल भी जब्त कर लिया है.

चरित्र पर शक के कारण महिला की हत्या करने में आरोपी पति गिरफ्तार

बताते चलें कि राजेश कुमार सोनकर को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. इसी को लेकर 25 मार्च को सुबह पति ने पत्नी को गोली मार दी. इसके बाद फरार हो गया. मृतका ने 15 दिन पहले ही बच्चे को जन्म दिया था. आरोपी ने इस बच्चे को पत्नी के शव के पास ही छोड़ दिया था. इस घटना के बाद कई तरह की बातें कही जा रहीं थीं. इधर पुलिस ने 48 घंटे बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिलया. मामले को लेकर मृतका के पिता आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले कल्लू सोनकर ने लिखित आवेदन दिया था कि उसकी बेटी वंदना देवी को गोली मारकर उसके पति फरार हो गया है. इस आवेदन पर ही कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details