हजारीबाग: नगर निगम क्षेत्र में सप्ताहांत टीकाकरण अभियान में युवाओं का क्रेज देखने को मिल रहा है. ऐसे युवा जिन्हें रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी स्लॉट नहीं मिल रहा था, वे टीकाकरण शिविर पहुंच रहे हैं. खासकर छात्राओं में बेहद खुशी देखी जा रही है.
ये भी पढ़े-हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में जल्द लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, DRDO लगाएगा
कोरोना को रोकने के लिए एक मात्र कारगर उपाय टीकाकरण है. टीकाकरण अधिक से अधिक हो इसे लेकर राज्य सरकार भी हरसंभव प्रयास कर रही है. इसी क्रम में नगर निगम क्षेत्र में सप्ताहांत टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है जिसमें दोनों वर्ग 45 प्लस और 18 प्लस आयु के व्यक्तियों को टीका लगाया जा रहा है.
इस अभियान में युवाओं की भागीदारी अधिक देखने को मिल रही है. ऐसे युवा जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया था, लेकिन उन्हें स्लॉट नहीं मिला था. वे अब टीकाकरण सेंटर में देखे जा रहे हैं. छात्राओं ने बताया कि हम वैक्सीन लेने को लेकर काफी उत्सुक थे.
एक छात्रा ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से घर में कैद थी, पढ़ाई- लिखाई समेत करियर पर बुरा असर पड़ रहा था. अब वैक्सीन लेने के बाद हम लोग सामान्य जीवन में लौट आएंगे. टीकाकरण ही एकमात्र संक्रमण से बचने का रास्ता है. वहीं छात्राओं ने आम जनता से अपील भी किया कि बढ़-चढ़कर हर एक व्यक्ति को टीका लेना चाहिए.
सेल्फी लेते दिखे लोग
टीकाकरण केंद्र पर टीका लेने के बाद लोग सेल्फी लेते भी खूब दिखे. जिला प्रशासन ने स्पेशल सेल्फी प्वाइंट बनाया है जिसमें महिला, पुरुष, छात्र-छात्राएं सभी ने जमकर सेल्फी ली. इस दौरान हजारीबाग की जनता ने सरकार का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि सरकार का यह कदम अच्छा है. इससे अधिक से अधिक लोग टीकाकरण करवा रहे हैं.
हर एक बिंदु पर काम कर रहे हैं व्यवस्थापक
टीकाकरण केंद्र के व्यवस्थापक ने बताया कि सुबह से हम लोग हर एक बिंदु पर काम कर रहे हैं जो भी व्यक्ति वैक्सीन लेने आ रहे हैं, अगर उसे समस्या हो रही है तो हम लोग उनकी समस्या का समाधान भी कर रहे हैं. सुरक्षा के तौर पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है. यह एक अच्छे पहल की शुरुआत मानी जा सकती है. जहां समाज का हर एक वर्ग बढ़ चढ़कर वैक्सीन ले रहा है, ताकि इस महामारी को यहीं रोक सकें.