हजारीबाग:कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. आलम ये है कि अब ऑक्सीजन सिलेंडर और बेड की किल्लत हो चुकी है. निजी अस्पताल के मुख्य गेट पर प्रबंधन ने बेड नहीं होने का नोटिस लगा दिया है और गेट बंद कर दिया है.
अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी इसे भी पढ़ें-कोरोना खौफः चेंबर ने 21 से 25 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन का किया ऐलान, आईएमए ने किया समर्थन
अस्पताल प्रबंधन की मजबूरी
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि हमारे पास 106 मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें 35 मरीज ICU में हैं और बाकी दूसरे वार्ड में हैं. अब हमारे पास एक भी बेड खाली नहीं बचा है. हम लोगों ने आम जनता के लिए ये सूचना अपने अस्पताल के बाहर नोटिस के रूप में दे दी है.
प्रबंधन ने मुख्य गेट पर लगाया नोटिस इसके अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं होना भी एक बड़ी समस्या सामने आ रही है. प्रबंधन ने इस बाबत खेद भी प्रकट किया है. रविवार के आंकड़े अगर देखें तो कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हजारीबाग में लगभग 1400 पहुंच चुकी है. 1 हफ्ते में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है.