झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह, ट्रेनिंग सेंटर मेरु में तैयारी पूरी - झारखंड न्यूज

Home Minister Amit Shah will attend foundation day of BSF. हजारीबाग के मेरु में बीएसएफ के स्थापना दिवस में गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे. इसको लेकर स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सीमा सुरक्षा बल 1 दिसंबर को अपना 59वां स्थापना दिवस मनाएगा.

Home Minister Amit Shah will attend foundation day of BSF at Meru in Hazaribag
हजारीबाग के मेरु में बीएसएफ के स्थापना दिवस में शामिल होंगे गृहमंत्री अमित शाह

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 30, 2023, 4:49 PM IST

Updated : Nov 30, 2023, 7:11 PM IST

हजारीबाग में बीएसएफ के स्थापना दिवस में गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे

हजारीबागः सीमा सुरक्षा बल 1 दिसंबर को अपना 59वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गृह मंत्री अमित शाह होंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिन पूर्व गुरुवार शाम को ही हजारीबाग बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर मेरु पहुंच जाएंगे. हजारीबाग पहुंचे बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल ने इसकी जानकारी मेरु ट्रेनिंग सेंटर में गुरुवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा कि यह बेहद गर्व की बात है कि सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय में राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. इसके पहले सीमा सुरक्षा बल अपना स्थापना दिवस दिल्ली में मानता रहा है. विगत 2 वर्ष से जहां पर बीएसएफ का प्रशिक्षण केंद्र है वहां भी मनाया जाता रहा है. वर्ष 2021 में जैसलमेर, 2022 में अमृतसर और अब 2023 में ये आयोजन हजारीबाग में होने जा रहा है.

बीएसएफ स्थापना दिवस कार्यक्रम के परेड में जवान दिखाएंगे दमखमः इस कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले 1968 शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद शुरू होगी. परेड में बीएसएफ के सभी सीमांत (फ्रंटियर) के कंटिनजेंट की महिला व पुरूष (टुकड़ियां) भाग ले रही हैं. जांबाज व सीमा भवानी की मोटरसाइकिल टीम, ऊंट व घुड़सवार दस्ते, उच्च प्रशिक्षण पाये हुए श्वान, बीएसएफ एयर विंग के हेलीकॉप्टर, बीएसएफ तोपखाना, अश्रु गैस इकाई टेकनपुर, मिर्ची बम्ब व एडवेंचर प्रशिक्षण संस्थान (BIAAT) की पैराग्लाइडिंग का प्रदर्शन दिखाया जाएगा. इसके साथ ही कलरिपयट्टु, मनीयारो रास, योग, खड़िया लोक नृत्य समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे. इस परेड में एक हजार से अधिक जवान और अधिकारी नजर आएंगे.

इस प्रेस वार्ता के दौरान बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल ने कहा कि पिछले एक साल की बात की जाए तो बीएसएफ ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त की हैं. जिसमें 163 किलो सोना जब्त किया गया है. वहीं 24 हजार 497 किलो नारकोटिक्स, 82 अलग-अलग तरह के हथियार, 1 हजार 234 किलो असलहा भी बरामद किया गया है. स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुल 119 पदक बीएसएफ को इस वर्ष दिया गया. जिसमें 11 पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री, 6 जीवन रक्षक पदक भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

इसे भी पढ़ें- बीएसएफ का 59वां स्थापना दिवस हजारीबाग मेरु कैंप में मनाया जाएगा, गृह मंत्री अमित शाह हो सकते हैं शामिल

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्री दो दिवसीय दौरे पर आएंगे झारखंड, बीएसएफ राइजिंग डे परेड में होंगे शामिल

Last Updated : Nov 30, 2023, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details