हजारीबाग:जिले में होली की खुमारी सर चढ़ के बोल रही है. कई जगह पर होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया. जहां कार्यकर्ताओं ने जमकर हुड़दंग करते हुए, एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी और जमकर होली के गीतों पर थिरके.
हजारीबाग में होली मिलन समारोह का आयोजन, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर की मस्ती - Happy Holi to each other
हजारीबाग में कई जगह पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया. जहां कार्यकर्ताओं ने जमकर हुड़दंग करते हुए, एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी और होली के गीतों पर थिरके.
ये भी पढ़ें-राजनीतिक व्यक्ति की तरह काम कर रहे नगर आयुक्तः मेयर
एक दूसरे को दी होली की शुभकामनाएं
होली मस्ती, हुड़दंड और प्यार का पर्व है. जहां लोग एक-दूसरे से पुराने गिले-शिकवे भुलाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हैं. हजारीबाग में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान होली के गीत पर कार्यकर्ता थिरकते नजर आए. ऐसे होली मिलन समारोह में संख्या काफी अधिक होती है लेकिन कोरोना को देखते हुए कार्यकर्ताओं की संख्या बेहद कम रही.