झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः पहले पलास के रंग से खेलते थे होली, जमाने के साथ बदला मिजाज - होली की धूम

हजारीबाग में होली मिलन समारोह काआयोजन किया गया. इस दौरान सबने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.

Holi meeting ceremony in hazaribag
होली मिलन समारोह

By

Published : Mar 9, 2020, 1:00 PM IST

हजारीबागः होली का रंग लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है. हजारीबाग जिले के बरकट्ठा और चलकुशा भी इससे अछूता नहीं रहा. हर वर्ग और समाज के लोग होली मिलन समारोह का आयोजन कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-4 लोगों के चीन से वापसी पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारी

होली को लेकर हजारीबाग के चलकुशा के लोग भी काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि होली में पलास के फूल को पत्थर पर पीस कर गुलाल बनाते हैं. जिसके बाद वो होली खेलते हैं, लेकिन अभी वो जमाना नहीं रहा. लोग अब बनावटी रंग-अबीर से होली खेलते हैं, जो हानिकारक है.

डामर महतो बताया कि फागुन महीना आते ही हमलोग कबडी, चिरचिरी को सूखा कर डब्बे में डालकर ऊपर फेकते थे, जिसे दूसरे गांव के लोग भी देखते थे. फगुवा का गीत गाते थे. अब लोग मोबाइल के जमाना के अनुसार होली खेल रहे हैं. रंग के त्योहार को भंग कर रहे हैं. जिससे लोग होली मनाने से परहेज भी करने लगे हैं. होली में भूले-बिछड़े लोगों से सभी शिकवा शिकायत को भूल कर गले मिलते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details