हजारीबाग: झारखंड में वर्चुअल मोड में डाक टिकट प्रदर्शनी आयोजित की गई. 27 और 28 जनवरी को छोटानागपुर स्टाम्प फेस्ट 2022 नाम से लगी डाक टिकट प्रदर्शनी का प्रसारण www.chotanagpurstampfest.org पर लॉग इन कर लोगों ने देखा. डाक टिकट संग्रह को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों को डाक विभाग से जोड़ने के उद्देश्य से इसमें पत्रलेखन प्रतियोगिता, ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता, पेंटिग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.
छोटानागपुर स्टाम्प फेस्ट में दिखा इतिहास, प्रतियोगिता भी हुईं - संत कोलंबस कॉलेज
झारखंड में वर्चुअल मोड में डाक टिकट प्रदर्शनी आयोजित की गई. 27 और 28 जनवरी को छोटानागपुर स्टाम्प फेस्ट 2022 नाम से लगी डाक टिकट प्रदर्शनी का प्रसारण www.chotanagpurstampfest.org पर लॉग इन कर लोगों ने देखा.
ये भी पढ़ें-गोमो रेलखंड पर आरयूबी काम के चलते जनवरी-फरवरी में कई ट्रेन निरस्त, कई का रूट बदला
इस स्टांप फेस्ट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जब 18 सितंबर 1925 को हजारीबाग आए थे तब की घटनाओं को दिखाया गया.यहां उन्होंने संत कोलंबस कॉलेज के व्हीटले हॉल में छुआछूत, अशिक्षा, अंधविश्वास और पर्दा प्रथा के खिलाफ लोगों को जागरूक किया था, इसे प्रदर्शित किया गया. दूसरे दिन एशिया का सबसे गर्म जल कुंड को लेकर विशेष कार्यक्रम था. इस दौरान पद्मश्री बुलु इमाम ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.