हजारीबागः स्थानीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण की जांच अब शुरू हो जाएगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसका उद्घाटन करेंगे. लैब बनकर तैयार हो चुकी है और इसका टेस्ट भी किया जा चुका है.
इस बात की जानकारी ईटीवी भारत को कॉलेज के प्राचार्य ने दी है. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के दूसरे तल्ले पर कोविड-19 की जांच की जाएगी. लैब बनकर तैयार है. इसमें अत्याधुनिक मशीन और उपकरण लगाए जा चुके हैं.
मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के वायरोलॉजी सेक्शन में कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिए rt-pcr मशीन स्थापित की गई है.
कॉलेज के म्यूजियम हॉल में लैब बनायी गई है. लैब स्थापित होने के बाद अब संदिग्ध मरीजों की यहीं पर जांच होगी. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि अत्याधुनिक तरीके से इस लैब को बनाया गया है. हजारीबाग समेत आसपास के जिलों के संदिग्ध मरीजों को इसका लाभ मिलेगा.