झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुपचुप तरीके से हुई बीजेपी की उच्चस्तरीय बैठक, कार्यकर्ताओं को दिया गया विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जिम्मा - ईटीवी झारखंड न्यूज

प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है. सभी दल अपनी तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी में भी चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई. इसे लेकर हजारीबाग में भी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, जिसमें चुनाव को लेकर चर्चा की गई.

बीजेपी की हुई बैठक

By

Published : Aug 3, 2019, 8:21 PM IST

हजारीबाग: जिले में भारतीय जनता पार्टी की उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सौदान सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा और गिरिडीह कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे. इसके अलावा गिरिडीह के 4 विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी और विधायक भी उपस्थित रहे.

देखें पूरी खबर

बीजेपी की यह बैठक हजारीबाग के एक निजी होटल में की गई. इस बैठक से मीडिया को दूर रखा गया. जानकारी के अनुसार बैठक में बीजेपी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की स्थिति पर चर्चा की गई. इस अभियान का गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में क्या स्तिथि है इसपर वृहत जानकारी ली गई.

इसे भी पढ़ें:-VBU के दीक्षांत समारोह में दिखेगी झारखंडी संस्कृति की झलक, तैयार हो रहे हैं खास परिधान

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. अगले दो दिनों के अंदर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में जितने विधानसभा आते हैं उसके कोर कमेटी की बैठक भी हो सकती है, लेकिन बैठक कहां होगी और कौन-कौन शामिल होंगे इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details