हजारीबाग:लॉकडाउन ने जीने की शैली में भी परिवर्तन कर दिया है. इसका सीधा असर पर्यावरण पर पड़ा है. पहले से वातावरण काफी शुद्ध हुआ है और कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में परिवर्तन देखने को मिला है.
लॉकडाउन का असर
लॉकडाउन की वजह से हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में परिवर्तन दिख रहा है. यहां पेड़ों पर कभी एक पक्षी भी नहीं दिखाई देते थे, लेकिन आज यहां सैकड़ों की संख्या में अलग-अलग तरह के पक्षी दिखाई दे रहे हैं. अस्पताल होने के कारण लोगों की आवाजाही यहां काफी अधिक थी, साथ ही गाड़ियों की आवाज और प्रदूषण काफी ज्यादा था. जिससे पक्षियों का जीवन दूभर हो गया था. इस कारण पक्षी भी अस्पताल परिसर में बेहद कम दिखते थे, लेकिन इस लॉकडाउन ने हर एक व्यक्ति के जीवन को प्रभावित किया है. इसका असर पर्यावरण पर भी देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें-राजस्थान-यूपी बॉर्डर पर खड़ी बसों को अनुमति नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण, ये ओछी राजनीति हैः भंवर जितेंद्र सिंह