हजारीबाग :जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के महुगाई कला पंचायत में शुकुल खपिया और मोतरा जंगल के सीमा पर हाथियों का एक झुंड जमे हुए है, जिसने गांव के लोगों को परेशान कर दिया है.
हाथियों के झुंड से परेशान ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी, जिसके बाद उसे भगाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. हाथियों के झुंड से ग्रामीणों में दहशत है. दशहरे के समय में भी हाथियों के एक झुंड ने सुकूलखपिया ऊपर पहाड़ निवासी सुगन रजवार को कुचलकर घायल कर दिया था, जिसका इलाज रिम्स में चल रहा था. इलाज के दौरान ही 2 महीने बाद उसकी मौत हो गई थी.