झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन ने साधा रघुवर सरकार पर निशाना, कहा- सरकार घमंड और अहंकार में चूर - किसानों कि आय दोगुनी

विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर झारखंड में सभी दलों ने कमर कस ली है. इसे लेकर सभी दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. नेताओं की बयानबाजी भी जारी है. इसी क्रम में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने रघुवर दास पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी सरकार को लूट मचाने वाली सरकार बताया है.

हेमंत सोरेन ने साधा रघुवर सरकार पर निशाना

By

Published : Sep 8, 2019, 7:14 PM IST

हजारीबाग:झारखंड में विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हजारीबाग पहुंचे और सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने रघुवर सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया.

देखें पूरी खबर

हेमंत सोरेन ने रघुवर सरकार पर कई आरोप लगते हुए कहा कि सरकार योजनाओं के नाम पर लूट मचा रही है और आम जनता के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने राज्य सरकार को घमंड और अहंकार में चूर रहने वाली सरकार बताया. हेमंत सोरने ने कहा कि रघुवर सरकार ने राज्य की जनता से जितने भी वादे किए वह अबतक पूरे नहीं किए जा सके हैं. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में रघुवर का सत्यानाश होना तय है.

इसे भी पढ़ें:-कांग्रेस ने महागठबंधन की कवायद की तेज, नेता होगा कौन? सस्पेंस बरकरार

किसानों की आय कब होगी दोगुनी?
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार बताए कि ऐसा कौन सा फार्मूला है जिससे किसानों कि आय दोगुनी कर सकेंगे. पिछले पांच-छह सालों से एक ही बात कह रहे हैं कि किसानों की आय दोगुनी होगी, लेकिन किसान की आय 2 से 3% सालाना बढ़ रही है. 40 सालों में उनकी आय दोगुना होगी और तब तक काफी देर हो चुकी होगी.

संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर बीजेपी पर निशाना
हेमंत सोरेन ने कहा कि इन दिनों जीएसटी एक्टिविज्म के रूप में देखा जा रहा है, जहां व्यापारी वर्ग डरे हुए हैं और उनका व्यापार उल्टा गिरता जा रहा है, तो दूसरी ओर टैक्स टेररिज्म का आकार ले रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार लोगों से अनाप-शनाप टैक्स वसूल रही है. हेमंत सोरेन ने संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर भी सरकार पर हमला बोला.

इसे भी पढ़ें:-PM के विधानसभा भवन उद्घाटन करने को लेकर JVM ने ली चुटकी, कहा- उनका हर काम होता है ऐतिहासिक

हेमंत सोरेन ने बीजेपी के विधानसभा चुनाव 2019 में 65 प्लस की योजना पर कहा कि इस बार रघुवर और भाजपा दोनों पार हैं. विधानसभा चुनाव 2019 में महागठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि बदलाव यात्रा पूरा हो जाने के बाद सभी बैठकर बात करेंगे कि आखिर महागठबंधन किस रूप में जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details