झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का 95 साल की उम्र में निधन, नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने जताया दुख

वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी के निधन पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख व्यक्त किया है. हजारीबाग में एक कार्यक्रम के दौरान जेठमलानी के निधन पर नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

राम जेठमलानी

By

Published : Sep 8, 2019, 5:43 PM IST

हजारीबाग: मशहूर वकील और पूर्व कानून मंत्री राम जेठमलानी के निधन पर नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने दुख व्यक्त किया है. जिले में हो रहे एक कार्यक्रम के दौरान हेमंत ने कहा कि राम जेठमलानी का निधन पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है.

देखें पूरी खबर

जिले में एक पार्टी कार्यक्रम के दौरान हेमंत सोरेन ने प्रतिष्ठित वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारत ने एक असाधारण वकील और सार्वजनिक व्यक्ति को खो दिया. उन्होंने उनके बारे में बोलते हुए कहा कि राम जेठमलानी ने न्यायालय और संसद दोनों में समृद्ध योगदान दिया है. वह मजाकिया, साहसी और किसी भी विषय पर साहसपूर्वक बोलने से नहीं कतराते थे.

ये भी पढ़ें:- शराबबंदी की चाबुक से झारखंड में नीतीश रोकेंगे रघुवर का रथ, कार्यकर्ताओं को दिए जीत के मंत्र

बता दें कि देश के वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का 95 साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. राम जेठमलानी एक मशहूर वकील के साथ राजनेता भी थे, फिलहाल वह आरजेडी से राज्यसभा सांसद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details