झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः नाबालिग को एसिड पिलाने के मामले में हाईकोर्ट ने हजारीबाग एसपी को लगाई फटकार, केस पर विस्तृत जवाब मांगा

झारखंड हाई कोर्ट में हजारीबाग की एक किशोरी को एसिड पिलाने के मामले में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट के आदेश पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश हुए हजारीबाग के एसपी को झारखंड हाई कोर्ट ने फटकार लगाई और केस पर विस्तृत जवाब मांगा. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर कड़ी टिप्पणी की और कहा कि ऐसा लगता है कि पुलिस आरोपी को बचा रही है.

jharkhand high court
झारखंड उच्च न्यायालय

By

Published : Sep 25, 2020, 6:07 PM IST

रांचीःहजारीबाग में एक नाबालिग को शौचालय साफ करने वाला एसिड पिलाने के मामले में हाई कोर्ट की ओर से लिए गए स्वतः संज्ञान याचिका पर फिर सुनवाई हुई. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अदालत में उपस्थित हुए हजारीबाग के एसपी को मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की बेंच ने फटकार लगाई. अदालत ने पुलिस की कार्यप्रणाली और जांच पर सवाल उठाए. साथ ही मामले में लापरवाही पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए केस में विस्तृत जवाब मांगा.

देखें पूरी खबर

न्यायाधीश बोले- सब मिलकर आरोपी को बचा रहे

बेंच ने केस की सुनवाई के दौरान हजारीबाग एसपी से पूछा कि 161 का बयान दर्ज किया गया तो 164 में बयान क्यों नहीं दर्ज किया गया? किसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच का तरीका ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी को सब मिलकर बचा रहे हैं, अदालत ने मामले में विस्तृत जवाब पेश करने को कहा है.

आईओ को भी खरी-खरी

इससे पहले झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में हजारीबाग की नाबालिग को एसिड पिलाने के मामले में स्वतः संज्ञान याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई की गई. सभी न्यायाधीश अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई में शामिल हुए. वहीं हजारीबाग के एसपी और केस के आईओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में उपस्थित हुए.

ये भी पढ़ें-रामगढ़ः पतरातू इंडस्ट्रियल एरिया के फर्नेस ऑयल फैक्ट्री में लगी आग, घंटों मशक्कत के बाद पाया गया काबू

अदालत ने पूछा, आरोपी गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ

चीफ जस्टिस मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन ने पूछा कि, पुलिस ने पीड़िता का 161 के तहत बयान लिया तो 164 के तहत बयान दर्ज करने में उसे क्या दिक्कत थी. यह इतना गंभीर मामला है जिसमें आरोपी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए लेकिन पुलिस आरोपी को क्यों नहीं गिरफ्तार कर सकी? उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच की दिशा से ऐसा प्रतीत होता है कि सभी मिलकर आरोपी को बचा रहे हैं जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए. अदालत ने मामले में फिर से विस्तृत जवाब पेश करने को कहा है, मामले की अगली सुनवाई 19 अक्टूबर को होगी

हाई कोर्ट ने लिया था स्वतः संज्ञान

इससे पहले हाईकोर्ट के अधिवक्ता ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा था कि हजारीबाग में एक नाबालिग को एसिड पिलाया गया है, यह दुखद स्थिति है और कुछ नहीं हो पा रहा है. अधिवक्ता के उस पत्र पर हाईकोर्ट ने मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए पत्र को जनहित याचिका में बदलकर सुनवाई करने का आदेश दिया. इसी याचिका पर सुनवाई के दौरान एसपी हजारीबाग और केस के जांच पदाधिकारी हाजिर हुए और कोर्ट के प्रश्न का जवाब दिया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details