हजारीबागः आदर्श युवा संगठन टोल प्लाजा को लेकर भूख हड़ताल पर है. पिछले 5 दिनों से आमरण अनशन पर हैं. सोमवार को दो अनशनकारियों की तबीयत बिगड़ गई. जिन्हें तुरंत इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती किया गया. वहीं तीन अन्य युवकों का आमरण अनशन जारी है, उनकी स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है.
टोल प्लाजा हटाने की मांग
आमरण अनशन पर बैठे दो युवकों की हालत बिगड़ी, टोल प्लाजा को लेकर कर रहे हैं विरोध - हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल
हजारीबाग में आदर्श युवा संगठन टोल प्लाजा को लेकर पिछले 5 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं. इसमें दो युवकों की तबीयत सोमवार को खराब हो गई. जिन्हें तत्काल इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती किया गया.
हजारीबाग नगवां स्थित टोल प्लाजा पर पिछले लगभग 3 सप्ताह से विरोध दर्ज किया जा रहा है. ग्रामीण इस बात को लेकर अड़े हुए हैं कि टोल प्लाजा यहां से हटा दिया जाए. क्योंकि आबादी वाले क्षेत्र में बना दिया गया है. नगर पालिका क्षेत्र से महज 2 किलोमीटर की दूरी है. ऐसे में गांव के लोगों को हर रोज शहर आना होता है ऐसे में टैक्स के कारण अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण किसान हर रोज बाजार आते हैं वह भी परेशान होंगे. दूसरी ओर समाहरणालय और कोर्ट भी शहर में है, इस कारण इसे हटाया जाए. ग्रामीणों का यह भी दलील है कि एक ही जिला में 35 किलो के अंदर दो टोल टैक्स होना नियम संगत नहीं है, इस कारण इसे हटाना चाहिए. इस मांग को देखते हुए पिछले 28 दिसंबर से आंदोलन कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- टोल प्लाजा को लेकर विरोध, राजनीति और अब पीआईएल, अपनी मांग पर अड़े हैं ग्रामीण
अब तक किसी ने नहीं ली सुध
5 दिनों से आमरण अनशन होने के बावजूद जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी या फिर नेशनल हाईवे अथॉरिटी के किसी पदाधिकारियों ने इनसे संपर्क नहीं किया है. वहीं नेताओं के आने का दौर जारी है. ऐसे में ग्रामीणों ने स्पष्ट कर दिया है कि वह जब तक मांग पूरी नहीं होगी धरना से नहीं हटेंगे.