हजारीबाग: राज्यव्यापी स्वास्थ्य अनुबंधकर्मियों के मीरा गुटी की अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार शाम समाप्त हो गई. गौरतलब हो कि अनुमंडलीय स्वास्थ्य केंद्र बरही और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण में कार्यरत सभी स्वास्थ्य अनुबंधकर्मी भी अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल थे, उनकी भी हड़ताल समाप्त हो गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ पंकज कुमार मेहता ने बताया कि स्वास्थ्य अनुबंधकर्मियों का प्रदेश स्तरीय संघ के पदाधिकारियों और एमआरएचएम के अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला के साथ विभिन्न मांगों को लेकर मौखिक बात हुई है, उसका लिखित बयान बहुत जल्द मिल जाएगा. उसी के आश्वासन पर हड़ताल समाप्त कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-रांची: बकरी चोरी का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, आरोपी को मिली बेल