नवरात्रि से पहले महिलाएं डांडिया प्रैक्टिस में बहा रहीं पसीना हजारीबाग:15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है. इसे लेकर जिले की महिलाएं डांडिया की प्रैक्टिस में जुट गई हैं. इसके लिए घंटों पसीना बहा रहीं हैं. डांडिया सीखने को लेकर उनका उत्साह चरम पर है. कामकाजी महिलाएं भी इन दिनों अपना काम खत्म करके डांडिया सीखने के लिए केंद्र तक पहुंच रही हैं.
ये भी पढ़ें:VIDEO: राजधानी में डांडिया नाईट की धूम, मेयर संग महिलाओं ने बांधा समा
छोटे बच्चों में भी डांडिया का क्रेज:डांडिया को लेकर केवल महिलाएं ही नहीं बल्कि बच्चों में भी इसे लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है. स्कूली बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी करके डांडिया सीख रहे हैं. बच्चे भी खुद को निखारने में लगे हुए हैं. इस कार्य में उनके माता-पिता का भी पूरा सहयोग उन्हें मिल रहा है.
18 को डांडिया बाग कार्यक्रम:जिले के स्टेशन क्लब में 18 अक्टूबर को डांडिया बाग का आयोजन होने जा रहा है. इसके लिए क्लब 10 से 15 अक्टूबर तक मुफ्त में क्लास की सुविधा प्रदान कर रहे हैं. इसमें महिलाओं के साथ बच्चों की भी भीड़ देखी जा रही है. क्लास के दौरान महिलाओं को गरबा के स्टेप्स के बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही बच्चे भी प्रैक्टिस कर रहे हैं. स्टेशन क्लब में प्रशिक्षण दे रहे बादल बताते है कि डांडिया गुजरात में लोकप्रिय है. कहा कि इसकी लोकप्रियता अब झारखंड में भी दिखने लगी है. तभी तो नवरात्र से पहले महिलाएं इसे सीखने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं.
जैन धर्मशाला में डांडिया नाइट का आयोजन:वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से 18 अक्टूबर को हजारीबाग के जैन धर्मशाला में शाम 05:00 बजे से रात 10:00 तक डांडिया नाइट का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कोलकाता के मशहूर डीजे बीट्स डीजेबानी की धुन पर डांडिया नाइट का नजारा अद्भुत होगा. डांडिया नाइट में बूढ़े-बच्चे हर उम्र के लोग शामिल होते हैं. पूरा परिवार इस डांडिया नाइट का लुत्फ उठा सकता है. डांडिया नाइट के मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल होंगे.