हजारीबाग: चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम बहेरा से एक युवक को नौकरी दिलाने के नाम पर बाहर ले जाने तथा उसके लापता हो जाने का मामला प्रकाश मे आया है. इसके बाद युवक की पत्नी ने चौपारण थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. इस संबंध में युवक की पत्नी ने बताया कि चार माह पूर्व 30 जून को ठेकेदार टीपू सिंदूरीया, कृष्णा मेहता और विकास मेहता घर आकर महाराष्ट्र में 15 हजार की नौकरी दिलाने की बात कही जिसके बाद युवक पुनीत भुइयां तथा गांव के 3 अन्य युवक को अपने साथ ले गए.
उसके बाद से कभी उन लोगों से संपर्क नहीं हो सका. कुछ दिन पहले लापता पुनीत की बीवी ने ठेकेदार टीपू सिंदूरीया के मोबाइल 7903884028 पर संपर्क किया तो पता चला की पुनीत लापता हो गया है.