हजारीबाग: चौपारण पंचायत भगहर के ग्राम परसातरी निवासी 35 वर्षीय बसंत यादव की मौत संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. इस संबंध में मृतक की पत्नी गुड़िया देवी ने चौपारण थाने में आवेदन दिया है. थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर स्थानीय पुलिस से संपर्क कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया गया.
क्या है आरोप
गुड़िया देवी की तरफ से थाना में दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि पिछले माह 16 अक्टूबर को मेरे पति को मेरा ममेरा देवर विकास यादव पिता बासुदेव यादव, ग्राम हलमता, थाना ईटखोरी, जिला चतरा अपने साथ काम करने के लिए मुंबई ले गया था. 6 नवंबर को मुझे मोबाइल पर सूचना मिली कि उसका पति डॉ. उल्हास पाटिल मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल जलगांव खुर्द, थाना नसीराबाद, जिला जलगांव (महाराष्ट्र) में भर्ती है.
सूचना मिलते ही मुंबई में काम कर रहे मेरे चचेरे देवर सत्येंद्र यादव पिता लालबिहारी यादव (परसातरी) और मेरा भाई मनोज कुमार यादव पिता कारू यादव को उक्त अस्पताल भेजा गया. वहां जाकर दोनों ने देखा कि बसंत यादव बेहोशी हालत में अस्पताल में पड़ा हुआ है.