हजारीबाग: राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत महिला समूह का निर्माण कर महिला सशक्तिकरण के लिए एक कार्यक्रम चलाया गया था. जिसका हजारीबाग एक उदाहरण बन कर सामने आया है.
बन गया प्रेरणा
हजारीबाग पूरे समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है. जिसकी सराहना अब देश स्तर पर भी होने लगी है. उसी का परिणाम है कि दिल्ली दूरदर्शन ने महिला सशक्तिकरण को लेकर अपने कार्यक्रमों की श्रृंखला में हजारीबाग के सफल स्टोरी का चयन किया है. जिसका लाइव प्रसारण अब 23 दिसंबर को दिल्ली से किया जाएगा.
दीदी कैफे कैंटीन
दरअसल, हजारीबाग समाहरणालय परिसर में जिला प्रशासन ने एक छोटे से कमरे में दीदी कैफे के नाम से कैंटीन संचालित है. यह कैंटीन 10 विधवा महिलाओं ने शुरू किया था. जिसकी चर्चा पूरे देश स्तर में हो रही है. इन महिलाओं ने समृद्धि महिला स्वयं सहायता समूह का निर्माण किया और कैंटीन की शुरुआत की.
ये भी देखें-CAA प्रोटेस्ट: हिरासत में लिए गए भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद को पुलिस ने किया रिहा
सहायता राशि से शुरू हुआ
प्रारंभिक दौर में हजारीबाग नगर निगम ने इन्हें सहायता राशि मुहैया कराया. यह सहायता समूह पहले अपने कैंटीन में नाश्ता बेचा करती थी. धीरे-धीरे पैसा जमा कर समूह खाना बनाकर लोगों को खिला रही है और अपना जीवन यापन कर रही है. समूह बनाने के पहले इन महिलाओं का जीवन यापन करना चुनौती से कम नहीं था.
ग्राहक को खाना देते महिला 13 जुलाई 2017 में शुरूआत
समय के साथ धीरे-धीरे सब ने काम करना शुरू किया और स्थितियां बदलती गई. दीदी कैफे नाम से इस कैंटीन का उद्घाटन 13 जुलाई 2017 को तत्कालीन वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने किया था, लेकिन उन्हें भी यह बात का पता नहीं था कि यह समूह एक दिन इतिहास रच देगी. आज ये महिला अपने मेहनत के बदौलत पूरे परिवार का भरण पोषण कर रही है.
ये भी देखें-'अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल', स्लोगन के साथ मैदान में उतरेगी AAP
दुनिया जानेगी संघर्ष की कहानी
कमाई के पैसा वह आपस में बांटती है. स्वयं सहायता समूह की महिला भी कहती है कि हमें विश्वास भी नहीं था कि हम उस मुकाम पर पहुंच पाएंगे. जहां चुनौती ही चुनौती थी अब दिल्ली में जाकर अपनी संघर्ष की कहानी वो दुनिया को बताएंगे. वैसे ही महिला जो खुद को निशक्त समझती है उनके लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे.
झारखंड से 2 समूह का चयन
वहीं, नगर निगम में सिटी मैनेजर के रूप में सेवा देने वाली भी कहती है कि इस कैफे का सोच आज समाज के लिए आदर्श बन गया है. देश स्तर पर विभिन्न राज्यों से चयनित महिला समूह की सफलता पर आधारित कार्यक्रम के लिए झारखंड से दो समूह का चयन किया गया है. जिसमें हजारीबाग की समृद्धि समूह है और दूसरा साहिबगंज की एक महिला समूह शामिल है.
ये भी देखें-सीलमपुर में खत्म हुआ विरोध प्रदर्शन, यातायात के लिए खोला गया जाफराबाद मुख्य मार्ग
देश में होगा नाम
समूह आज पूरे महिला समाज को आज सीख दे रही है कि अगर हम सच्चाई और निष्ठा के साथ काम करें तो समाज में सम्मान भी और प्रतिष्ठा दोनों मिलती है. सिटी मैनेजर का कहना है कि आज इन महिलाओं के साथ-साथ पूरे हजारीबाग का नाम देश पटेल में सामने आया है. यह खुशी भरा पल है हम इन महिलाओं के उज्जवल भविष्य के लिए भी कामना करते है. जिस तरह से विधवा महिलाओं का समूह ने आज पूरे देश को सीख दिया है कि सफलता किसी की मोहताज नहीं है. बशर्ते मेहनत के साथ काम करें. ईटीवी भारत भी ऐसी महिलाओं के जज्बे को सलाम करता है.