हजारीबाग:रामनवमी पर सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी (Police Keeping Eye on Social Media) जाएगी. हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए विशेष सेल का गठन किया गया है. जो फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप ग्रुप समेत अन्य माध्यमों पर अपनी नजर बनाए रखेगी. जिला प्रशासन का स्पष्ट कहना है कि अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया के जरिए शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं किसी पदाधिकारी या फिर धर्म विशेष पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर भी कार्रवाई की जाएगी.
रामनवमी पर सोशल मीडिया पर रहेगी पुलिस की खास नजर, विशेष सेल का किया गया गठन
हजारीबाग में रामनवमी पर सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी (Police Keeping Eye on Social Media ) जाएगी. सोशल मीडिया पर राज्य स्तरीय मॉनिटरिंग की जा रही है. हजारीबाग एसपी ने कहा कि रामनवमी शांति के साथ संपन्न हो इसलिए प्रशासन हर कोशिश कर रहा है.
इसे भी पढ़ें:सोशल मीडिया पर कमेंट करना कांग्रेस नेता को पड़ा महंगा, भेजे गए जेल
पिछले दिनों हजारीबाग के बरही में सोशल मीडिया में अफवाह फैलने के बाद स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई थी. 24 घंटे से अधिक समय तक इंटरनेट भी बाधित कर दिया गया था. ऐसे में अब जिला प्रशासन खासकर सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है. हजारीबाग के कुछ ऐसे लोग हैं जो सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहते हैं उन पर विशेष नजर रखने की बात कही जा रही है. सिर्फ हजारीबाग जिला प्रशासन ही नहीं रांची से भी हजारीबाग सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी.