हजारीबागःशहर के एक हिंदी अखबार के पत्रकार विवेक सिंह पर जानलेवा हमला मामले में अब तक अपराधियों की धरपकड़ नहीं हो पाई है. इससे स्थानीय पत्रकारों में भारी आक्रोश है. पत्रकारों के समूह ने हजारीबाग रेंज के डीआईजी को आवेदन दिया है. आवेदन पर हजारीबाग रेंज डीआईजी में ने जानकारी दी है कि एसआईटी का गठन किया गया है और बहुत जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे.
विगत 23 अक्टूबर के रात हजारीबाग के एक निजी अखबार के पत्रकार विवेक सिंह पर अपराधियों ने उनके घर के सामने ही हमला कर दिया था. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिनका इलाज हजारीबाग के निजी अस्पताल में किया गया था. 10 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अब तक अपराधियों का सुराग पुलिस को हाथ नहीं लगा है.
ऐसे में पत्रकारों ने इसका विरोध दर्ज किया है. इस बात को लेकर काला बिल्ला लगाकर पत्रकारों ने आज अपना सेवा दिया और हजारीबाग के डीआईजी को आवेदन देकर मांग किया है कि जल्द से जल्द अपराधियों को धर पकड़ा जाए. इस बाबत पत्रकारों ने पुलिस को कई क्लू दिया है.
हजारीबाग रेंज के डीआईजी ने जानकारी दिया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया है. जो अब घटना को लेकर जांच करेंगे.