हजारीबाग: जिले के चलकुशा प्रखंड के जमसोती बिरहोर कॉलोनी का उपायुक्त भुवनेश्वर प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया. कॉलोनी में अवस्थित कुल 11 आवासों में करीब 51 लोग रहते है, लेकिन कॉलोनी की व्यवस्था देख उपायुक्त भड़क उठे.
DC ने बिरहोर कॉलोनी का किया निरीक्षण, अधिकारियों को तत्काल वयवस्था सुधारने का दिया निर्देश - Hazaribagh DC
हजारीबाग उपायुक्त भुवनेश्वर प्रताप सिंह ने बिरहोर कॉलोनी का निरीक्षण किया. इस दौरान कॉलोनी की व्यवस्था देख उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगई.
मामले में उपायुक्त ने कहा कि बिरहोर जाती के उत्थान के लिए जिले में कई योजनाएं चलाई जा रही है. उन्होंने महिलाओं के रोजगार के लिए मुर्गीपालन, सुअर पालन के तहत आजीविका मिशन को जेएसपीएलपीएस से जोड़ने का निर्देश दिया, साथ ही बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था, नशा मुक्ति और पेयजल समस्या को सुलझने के लिए निर्देश दिए.
उपायुक्त ने कहा कि बिरहोर जाती के उथान के लिए जिले के 39 गांव में रह रहे बिरहोर जाती के लिए अधिकारियों को लगया गया है. इस दौरान उन्होंने बिरहोर कॉलोनी के कई घरों के अंदर जाकर रहन-सहन का भी ज्याजा लिया.