जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में केंद्र और राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से समाहरणलय सभागार का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
वायरस के संक्रमण की जांच की व्यवस्था
बैठक में उपायुक्त ने बताया कि झारखंड में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमित किसी भी व्यक्ति की कोई सूचना नहीं है. कोरोना वायरस से संबंधित अफवाहों से बचने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि एमजीएम कॉलेज में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की व्यवस्था की गई है जो इस जिले के लिए महत्वपूर्ण बात है.
ये भी पढ़ें-ओडिशा के बाद अब झारखंड के सारंडा में जल्द बनेगा एलीफेंट रेस्क्यू सेंटर, वन विभाग कर रहा तैयारी